नई दिल्ली। सुप्रीम कोर्ट ने यूपी सरकार को लेकर बड़ी टिप्पणी की है। शीर्ष अदालत ने कहा कि यूपी में सिविल मुकदमों को आपराधिक मामलों में बदला जा रहा है। उन्होंने आगे कहा कि जो हो रहा है, वह गलत है। वकील भूल गए हैं कि सिविल अधिकार क्षेत्र भी है। कोर्ट ने कहा कि सिर्फ पैसे न देने को अपराध नहीं बनाया जा सकता। सीजेआई ने कहा कि यूपी में अब ऐसा केस आएगा तो पुलिस पर जुर्माना लगाएंगे।